
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
श्रीरामनवमी के पावन पर्व पर विधानसभा भितरवार ग्राम ररुआ, ईटमा, करहिया, सबराई, करही में श्रीरामजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं भंडारे में सहभागी बनकर श्रद्धालु जनों के साथ पर्व की आस्था को साझा किया एवं ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं एवं समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों से बात कर निराकरण कराया।।। रामनवमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह सेवा, संकल्प और संस्कार का प्रतीक है। आप सभी को श्रीरामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!