परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार #ग्राम_बरौआ में श्री हनुमान महाराज जी की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना दर्शन कर ग्रामवासियों से आत्मीय संवाद किया। इस अवसर पर श्री रामेश्वर रावत जी( मंडल अध्यक्ष),श्री श्री उदयभान सिंह रावत जी,श्री मेघ सिंह रावत जी (सरपंच),श्री पुरन सिंह रावत जी, श्री सरदार सिंह रावत जी, श्री प्रेमनारायण रावत जी, श्री कालू रावत जी सम्मलित रहे। प्रभु बजरंगबली सभी ग्रामवासियों पर कृपा बनाए रखें और गाँव में शांति, शक्ति एवं समृद्धि प्रदान करें।