मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com

भारतीय जनसेवा संगठन

समस्या आपकी संघर्ष हमारा

“कदम निरंतर चलते जिनके
श्रम जिनका अविराम है
विजय सुनीश्चित मिलती उनको
घोषित ये परिणाम है”


#

भारतीय जन सेवा संगठन (बीजेएस) के और उद्देश्य !

"परहित सरिस धरम नहिं भाई । पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।"

राम चरित मानस की यह चौपाई हमारे सनातन भारत के जन मानस के आचार, विचार और व्यवहार को परिलक्षित करती है। बीजेएस के संस्थापक और प्रदेश संयोजक श्री मोहन सिंह राठौड़ जी ने इस चौपाई को अपने जीवन ध्येय के रूप में स्वीकार किया है। भारतीय जन सेवा संगठन का गठन समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति की सेवा का संगठन लेकर, भारत देश के हर वंचित किसान, मजदूर, आदिवासी, महिला और दलित के उत्थान के लिये, शासन की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने, अंतोदय एवं एकात्म मानववाद के सिद्धांतों को आम आदमी के जीवन में उतारने के उद्देश्य से किया है। भ्रष्टाचार और लाल फीताशाही के चलते शासन की जन हितैषी योजनाएं समाज के शोषित, पीड़ित, उपेक्षित , पिछड़े और निम्न वर्ग के लिए बनाई जाती हैं किन्तु न तो धरातल पर पूरी तरह से फलीभूत हो पाती हैं, न ही उनका लाभ वास्तविक लाभार्थी तक पूर्णतः पहुँच पाता है। इसलिये आम जन की समस्याओं , जरूरतों , सरकार की योजनाओं की कमियों और दोषों को उचित स्तर पर उठाने, शासन, प्रशासन एवं आमजन के बीच सेतु का काम करते हुऐ गाँव, शहर , कस्बे के सर्वहारा वर्ग को लाभान्वित करने का कार्य बीजेएस के माध्यम से सुनिश्चित होगा। संगठन सकारात्मक दृष्टिकोण से शासन तन्त्र में व्याप्त समस्याओं के समाधान का प्रयास करता है, और आवश्यकतानुसार जन जागरण और आंदोलन से समाज को इन चुनौतियों का सामना करने का संबल और दिशा प्रदान करेगा। समाज में सभी स्वस्थ, शिक्षित, सुसंस्कृत एवं संस्कारवान हों, समाज के हर वर्ग का सर्वांगीण विकास हो, यही संगठन का उद्देश्य और लक्ष्य है।


#
कार्यक्रम View All
विधानसभा भितरवार ग्राम हरसी में श्री रजताभ सिंह जी के कृषि फार्म पर विधानसभा भितरवार के विभिन्न ग्रामों के किसानों के साथ चर्चा कर हरसी डैम के पानी का दुरुप्रयोग को रोकने एव भविष्य में हरसी डैम में मढ़ी खेड़ा डैम से पानी लाने पर चर्चा कर हरसी नहर की मरम्मत को लेकर एव प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में #HarGharTiranga अभियान के अंतर्गत आयोजित तिरंगा यात्रा में नागरिकों का उल्लास देखते ही बनता है। स्वतंत्रता दिवस का हमारा राष्ट्रीय पर्व अब जन – जन के बीच एक बड़े महोत्सव का रूप ले रहा है। मेरा विधानसभा भितरवार एव सभी नागरिकजनों से अनुरोध भी है कि 13 से 15 अगस्त के बीच अपने – अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य लगायें साथ ही तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी http://harghartiranga.com पर अपलोड करें तथा राष्ट्रीय पर्व को यादगार बनायें। #HarGharTiranga स्थान: ग्राम हरसी दिनांक: 11-08-2024
विधानसभा भितरवार एव डबरा क्षेत्र के किसानों की माग पर हरसी मेन कैनाल नहर एव हरसी हाई लेबल नहर सभी किसान भाइयों के साथ हरसी डैम पहुंच कर नहर खोली नहर की ख़ुश खबरी सुन किसानो के चेहरे खुशी से खिल गए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता साथी एव भितरवार विधानसभा के किसान एवं ग्रामवाशी सम्मलित रहे! स्थान: हरसी दिनांक: 11-08-2024
भितरवार नगर में मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की एव बैठक में सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपनी तथा क्षेत्रवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान किया। आइए, हम सब मिलकर मोदी जी के हर घर तिरंगा स्थान: भितरवार नगर दिनांक: 10-08-2024
विधानसभा भितरवार ग्राम देवगढ़ में ग्रामवासियों की बिजली पानी राशन आदि समस्याओं को सुना एव तत्काल आधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द समस्याओं को निराकरण करने को कहा एव समस्त ग्रामवासी को 21 सितंबर 2024 को ग्राम चिनोर में होने वाले समाजिक न्याय एव दिव्यांगजन सशक्तिकरण कैंप के वारे में जानकारी दी। जिसमे भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं से निवेदन किया की आप सभी गरीब, बेसहारा, विकलाग, साथियों की मदद कर कैंप तक लाकर उनकी संबंधित समस्याओं का निराकरण कराये। इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ता एव जनसेवक साथी सम्मलित रहें। स्थान: विधानसभा भितरवार दिनांक: 10-08-2024
विधानसभा भितरवर ग्राम देवरीकला में श्री सोनू रावत जी के चाचा जी एव ग्राम चिटोली में श्री संतोष रावत जी की चाचाजी एव #ग्राम_बराहना में श्री इंदर सिंह रावत जी के सुपुत्र के निधन पर उनके निजनिवास पहुंच कर परिवारजनों से मुलाक़ात कर शौक सवेदना प्रकट की एवं ईश्वर पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ! स्थान: विधानसभा भितरवर दिनांक: 10-08-2024
कैंसर अस्पताल के सभागार में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. श्री प्रभात झा जी की श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री डॉ.श्री Dr Mohan Yadav जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री VD Sharma जी, श्री हितानन्द शर्मा जी के साथ सम्मिलित होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी स्मृतियों को याद किया। इस अवसर पर मंत्रीगण, सांसद, पार्षद एव भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एव जनसेवक साथी सम्मलित रहें। स्थान: कैंसर अस्पताल के सभागार दिनांक: 10-08-2024
मीडिया View All
प्रिय किसान भाइयों खाद की समस्या के निदान के लिए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट जी को अवगत कराया गया परिणाम स्वरूप 8000 कुंटल खाद भितरवार के निम्न केन्र्दो पर आवश्यकतानुसार खाद की सप्लाई की गई, समस्या आपकी संघर्ष हमारा जनसेवक श्री मोहन सिंह राठौड़ दिनांक: 25-01-2022
प्रिय किसान भाइयों खाद की समस्या के निदान के लिए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट जी को अवगत कराया गया परिणाम स्वरूप 8000 कुंटल खाद भितरवार तथा 6000 कुंटल डबरा को सोमवार , मंगलवार को आयेगा आपकी समस्या दूर होगी , आवश्यकतानुसार और भी खाद की सप्लाई शीघ्र होगी, समस्या आपकी संघर्ष हमारा जनसेवक श्री मोहन सिंह राठौड़ दिनांक: 22-01-2022

फोटो गैलरीकार्यक्रम के फोटो

#
#
#
#
#
#
#
#
#
#
#
#
#
#
#
#