परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
कृष्णा गार्डन,मोतीझील ग्वालियर में श्री दामोदर सिंह यादव जी (कुलैथ, खैरिया) के पुत्र के लगूंन फलदान समारोह में सम्मलित होकर मंगलकामनाएं प्रेषित की। ? बाबा महाकाल एवं श्री राधे-कृष्ण से प्रार्थना है कि नवयुगल का जीवन सुख, स्नेह, समृद्धि और सद्भाव से परिपूर्ण हो।