परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम घाटीगांव जनसेवा केंद्र चंद्रलोक कार्यालय पर मोहना एवं घाटीगाँव मंडल के #SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर बैठक आयोजित कर मतदाता सूची संशोधन, नए नाम जोड़ने, सुधार एवं विलोपन से संबंधित कार्यों की जानकारी प्रदान कर मतदाता सूची संबंधित दस्तावेज एवं ID कार्ड वितरित कर साथ ही मतदाता पहचान अभियान को प्रभावी बनाने हेतु चर्चा की।।