मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 20-11-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम चीनौर में सेंट्रल बैंक के पास

जनसुनवाई का आयोजन किया गया

विधानसभा भितरवार #ग्राम_चीनौर में सेंट्रल बैंक के पास सामुदायिक भवन पर प्रत्येक माह की भांति इस माह भी #जनसुनवाई का आयोजन किया गया जनसुनवाई में चीनौर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण, किसान एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहीओ की बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर कई मुद्दों का मौके पर ही निराकरण कराया। इस श्री कुलवंत बाजवा जी (मंडल अध्यक्ष), श्री रविंद्र शास्त्री जी, श्री सुरेश राजपूत जी, श्री पवित्र सरदार जी, श्री राजपाल गुर्जर जी, श्री सतनाम सरदार जी जनसेवक साथी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।