परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम घाटीगाँव में भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर भव्य रैली में सम्मलित होकर शबरी माता मंदिर पर दर्शन कर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान बिरसा मुंडा जी एवं शबरी माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आदिवासी समाज की महान परंपरा को नमन किया एवं कार्यक्रम में ग्रामीणों एवं समाजजन को शबरी माता मंदिर की भूमि आवंटन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दी एवं भूमि आवंटन की वर्तमान स्थिति, आगे की प्रक्रिया तथा मंदिर के विकास के लिए होने वाले कदमों पर अधिकारियों के साथ सार्थक चर्चा की । इस अवसर पर श्री बेजु बाबा जी, श्री चंचल राठौड़ जी (मंडल अध्यक्ष), श्रीपत आदिवासी जी (जिला पंचायत सदस्य), श्री लाला राठौड़ जी, श्री रेनु आदिवासी जी (जनपद सदस्य), श्री सत्येन्द्र राठौड़ जी, श्री लल्ला पंडित जी, श्री अनूप राठौड़ जी, श्री मनोज आदिवासी जी, श्री राजमन आदिवासी जी सहित कई सम्मानित नागरिकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।