परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
जनसेवा केंद्र ग्रीन हाउस कार्यालय से विधानसभा भितरवार ग्राम एराया पंचायत के लिए #मिनी_फायर_ब्रिगेड_टैंकर का वितरण किया गया। यह महत्वपूर्ण संसाधन ग्रामीण क्षेत्रों में आकस्मिक अग्निकांड की स्थिति में त्वरित राहत, नियंत्रण और जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदान किया गया है। ? आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया ही सुरक्षा की सबसे बड़ी ढाल है। ? जल ही जीवन—इसकी रक्षा और सही उपयोग हमारा सामूहिक दायित्व है यह पहल ग्रामीण क्षेत्र को अधिक सुरक्षित, संरक्षित और सक्षम बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। जनहित कार्य—हमारी प्राथमिकता।