परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
घाटीगाँव मंडल विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 कार्यशाला में सम्मलित .. विधानसभा भितरवार घाटीगाँव मंडल कार्यशाला में सम्मिलित होकर परिचय सत्र में अपने विचार साझा किए कार्यशाला के दौरान मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा हुई, जिससे प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में जुड़ सके और लोकतंत्र की जड़ें और अधिक मजबूत हों। कार्यशाला में प्रमुख रूप से – श्री चंचल राठौड़ जी (मंडल अध्यक्ष), श्री अतर सिंह यादव जी,श्री विनोद बघेल जी (प्रमुख वक्ता), श्री लाला राठौड़ जी (पूर्व सरपंच), श्री लक्ष्मीनारायण जाटव जी (सरपंच), श्री सत्येन्द्र राठौड़ जी, श्री लल्ला पंडित जी, श्री रामप्रकाश चौरसिया जी (जनपद सदस्य), श्री सुनील शर्मा जी, श्री अनूप राठौड़ जी, श्री दीपक कौरव जी, श्री बृजेश परिहार जी सहित पार्टी के BLA एवं दायित्ववान कार्यकर्ता साथी सम्मलित रहे।।