मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 05-11-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम राजनये का चक कैथी एवं आदिवासी दफाई कैथी

अतिवृष्टि से धान की फसलों को हुए भारी नुकसान की जानकारी ली एवं किसानों से भेंटकर उनकी समस्याएँ सुनीं,

विधानसभा भितरवार #ग्राम_राजनये_का_चक_कैथी एवं #आदिवासी_दफाई_कैथी में पहुंचकर अतिवृष्टि से धान की फसलों को हुए भारी नुकसान की जानकारी ली एवं किसानों से भेंटकर उनकी समस्याएँ सुनीं, तथा संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर फसल बीमा योजना के अंतर्गत उचित मुआवज़ा दिलाने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए। #भाजपा_सरकार_किसानों_के_साथ_हर_सुख_दुख_में_खड़ी_है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहे।