परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार #ग्राम_मेहगांव_चीनोर_राकरे_का_चक_भेग़ना_कैथी_आदिवासी_दफाई_कैथी में विभिन्न जगह कार्यकर्ताओं एवं जनसेवक साथियों के परिवार में निधन की सुचना मिलने पर उनके निजनिवास पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं गगभोज कार्यक्रम में सम्मलित हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दें।