मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 05-11-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम बरगवां एवं नॉन कीसराय

सिख समाज के सम्मानित सदस्यों से सौजन्य भेंट

विधानसभा भितरवार ग्राम बरगवां एवं नॉन कीसराय में सिख समाज के सम्मानित सदस्यों से सौजन्य भेंट। दिनांक 05/11/2025 को विधानसभा भितरवार #ग्राम_बरगवां में राज सरदार जी एवं #ग्राम_नॉन_कीसराय में सरदार बलवीर सिंह जी के निजनिवास पहुंचकर सौजन्य भेंट कर कृषि, खाद्य एवं समाजहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर सिख समाज के कार्यकर्ताओं से सार्थक चर्चा की । इस अवसर पर सरदार मीतपाल सिंह जी ने #भारतीय_जनता_पार्टी की जनहितैषी नीतियों और विकासोन्मुखी कार्यों से प्रभावित होकर #कांग्रेस_छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सरदार दीपा सिंह जी, सरदार मक्खन सिंह जी, सरदार बलजिंदर सिंह जी, सन्नी सरदार जी, श्री रविंद्र शास्त्री जी, जगजीत सरदार जी, सतनाम सरदार जी, युवराज सरदार जी, सरदार वक्तावर सिंह जी, सरदार सतविंदर सिंह जी, सरदार पवित्र सिंह जी, लल्ला कुशवाह जी, मंजीत सरदार जी, गुरदेव सिंह जी, श्री महेश पवैया जी, श्री अशोक परिहार जी एवं सिख समाज के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। सिख समाज के इस विश्वास और समर्थन के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ.