परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
आयुक्त कार्यालय ग्वालियर में तानसेन संगीत समारोह 2025 के 101वें वर्ष के उत्सव को लेकर आयोजित बैठक में सम्मिलित हुआ। बैठक की अध्यक्षता निदेशक श्री मनोज खत्री जी (आयुक्त ग्वालियर) द्वारा की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, जिला पंचायत CEO एवं विभागवार अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई — 1. कार्यक्रम हेतु निर्धारित 10 स्थलों की जानकारी एवं तैयारी पर विशेष विचार। 2. सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए समय निर्धारण पर विशेष ध्यान, ताकि श्रोताओं की उपस्थिति बनी रहे। 3. चित्रकला एवं स्थानीय कलाकारों की सहभागिता पर चर्चा, साथ ही कलाकारों को पूर्व में सूचना देने पर बल। 4. कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर भी विस्तार से विमर्श हुआ। तानसेन संगीत समारोह ग्वालियर की सांस्कृतिक पहचान है — इस वर्ष का आयोजन और भी भव्य, सुव्यवस्थित और जनसहभागिता से परिपूर्ण रहेगा।