मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 01-11-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम मस्तुरा

श्री मुन्ना मोदी जी ने विधानसभा विजय, संगठन सशक्तिकरण और समाज सेवा के संकल्प के तहत जूते-चप्पल का त्याग किया था

विधानसभा भितरवार ग्राम मस्तुरा में चुनाव के समय श्री मुन्ना मोदी जी ने विधानसभा विजय, संगठन सशक्तिकरण और समाज सेवा के संकल्प के तहत जूते-चप्पल का त्याग किया था उनके निजनिवास ग्राम मस्तुरा पहुँचे और उनके त्याग व समर्पण की भावना का सम्मान करते हुए उन्हें जूते, वस्त्र एवं ₹10,000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की एवं श्री हौतम धानुक जी के सुपुत्र के स्वास्थ्य खराब होने कि सुचना मिलने पर उनके उपचार के लिए इलाज के लिए ₹10000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह सम्मान निस्वार्थ सेवा भाव, संगठन निष्ठा और भाजपा की विचारधारा के प्रति समर्पण का प्रतीक है। ?