परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम करही, चीनौर, भद्रेश्वर, मेहगांव एवं करहिया में अतिवृष्टि के कारण धान की फसलों को हुए भारी नुकसान का जायज़ा लेने किसानों के बीच खेतों में पहुँचकर फसलों का निरीक्षण कर किसानों से विस्तृत चर्चा कर उनकी समस्याएँ सुनीं एवं उन्हें जियो-टेक फोटो प्रक्रिया और फसल बीमा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि — ? प्रभावित किसानों के लिए निष्पक्ष सर्वे टीम का गठन किया जाए। ? सर्वे के आधार पर किसानों को शीघ्र और उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए। ? सर्वे कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा प्रत्येक पात्र किसान को न्याय मिले।