परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
मुख्यमंत्री शहरी भू-अधिकार योजना के अंतर्गत पट्टा वितरण कार्यक्रम विधानसभा भितरवार ग्राम मोहना में मुख्यमंत्री शहरी भू-अधिकार योजना के तहत हितग्राहियों को आवासीय पट्टे वितरित किए। नगर परिषद मोहना में आयोजित इस पट्टा वितरण कार्यक्रम में महिलाओं एवं पुरुषों को 300 आवासीय पट्टे सौंपे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए “प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने हर कच्ची छत को पक्की छत में बदलने का संकल्प लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. Dr Mohan Yadav जी उस संकल्प को साकार कर रहे हैं। आज मोहना नगर परिषद क्षेत्र के 300 हितग्राहियों को आवासीय भूमि का स्वामित्व प्रदान कर उन्हें एक नई उम्मीद दी गई है।” “प्रदेश सरकार द्वारा घाटीगाँव, मोहना एवं भितरवार क्षेत्र में विकास के नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। अब जब आप सभी को आवासीय पट्टे मिल गए हैं, तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत मकान निर्माण हेतु पात्र बन गए हैं। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक पात्र परिवार को उसका अधिकार सरलता से प्राप्त हो हितग्राहियों आश्वस्त किया कि प्राप्त लक्ष्य के अनुसार सभी पात्र पट्टाधारी परिवारों को शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत कराए जाएंगे। इस अवसर पर श्री सत्येन्द्र धाकड़ जी (मंडल अध्यक्ष), श्री राधाकृष्ण धाकड जी (नगर परिषद अध्यक्ष), श्री संदीप सक्सेना जी (विधायक प्रतिनिधि), श्री परमानंद मिश्रा जी (विधायक प्रतिनिधि),श्री कमल राठौर जी (पार्षद), श्री कमल खत्री जी (पार्षद), श्री निसार खान जी (पार्षद), श्री बृजेश अग्रवाल जी (पार्षद), श्री बबली खान जी (पार्षद), श्री वीरेन्द्र रावत जी (पार्षद), श्री अंकित चौबे जी (पार्षद),श्री अवनीश आदिवासी जी (पार्षद), श्री प्रीतम धाकड़ जी, श्री हरिमोहन धाकड़ जी, श्री एहसान खान जी, श्री निगम तोमर जी, श्री नंदु दिक्षित जी एवं CMO,नगर परिषद कर्मचारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।