मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 31-10-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम खेड़ाटाका एवं रही में अतिवृष्टि

तिवृष्टि से धान की फसल को हुए भारी नुकसान का जायज़ा लेने गाँव पहुँचा खेतों तक

खेतों में किसानों के बीच. ट्रैक्टर चलाकर । आज विधानसभा भितरवार ग्राम खेड़ाटाका एवं रही में अतिवृष्टि से धान की फसल को हुए भारी नुकसान का जायज़ा लेने गाँव पहुँचा तो खेतों तक वाहन न पहुँच पाने पर स्वयं ट्रैक्टर चलाकर खेतों में उतर किसानों के बीच जाकर फसलों का निरीक्षण कर किसानों से विस्तृत चर्चा कर उनकी समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि — ? निष्पक्ष सर्वे टीम गठित की जाए। ? सर्वे के आधार पर प्रभावित किसानों को शीघ्र उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए। ? सर्वे कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसेवा का यही अर्थ है — जनता के बीच जाकर उनकी पीड़ा को महसूस करना।