परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार #ग्राम_सहसारी में श्री जगदीश प्रसाद धाकड़ जी से भेंट कर गोशाला का निरीक्षण किया इसके पश्चात #ग्राम_मोहना में श्री जगदीश धाकड़ जी के निजनिवास पर पहुँचकर सौजन्य भेंट कर श्री मुन्ना चौबे जी (पार्षद) के चौबे मिष्ठान भंडार पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं जनसेवक साथियों के साथ क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से हुई किसानों की परेशानी को लेकर विस्तृत चर्चा की।