परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
आपका विधायक आपके द्वार। विधानसभा भितरवार मोहना नगर परिषद में प्रत्येक माह की भांति इस माह भी प्रत्येक माह के पांचवे शुक्रवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें आमजन की मूलभूत समस्याओं एवं शासन की योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनसुनवाई में मोहना क्षेत्र के सैकड़ों किसानों एवं विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं जनसुनवाई में रखीं। जिनका तत्काल ही मौके पर अधिकारियो से बात कर समस्या का निराकरण कराया गया इस दौरान आयोजित जनसुनवाई के माध्यम से लोगों को मौखिक तौर पर बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही अधिकारियो से बात कर समस्या का समाधान कराया एवं कुछ प्रकरण जल्द से जल्द समय सीमा में रहकर निराकरण निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि,पार्षद एव भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मिलित रहे!