मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 30-10-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम चराई

अतिवृष्टि से धान की फसल को हुए भारी नुकसान का जायज़ा लेने किसानों के बीच

विधानसभा भितरवार ग्राम चराई में अतिवृष्टि से धान की फसल को हुए भारी नुकसान का जायज़ा लेने किसानों के बीच पहुंच कर खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण किया तथा किसानों से चर्चा की किसानों द्वारा बताया गया कि सर्वे सूची में नाम आने के बावजूद सर्वे टीम के अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचे जिस पर तत्काल प्रभारी मंत्री श्री Tulsi Silawat जी से चर्चा कर पटवारी एवं तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि— ? सर्वे कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, ? निष्पक्ष सर्वे टीम गठित की जाए, ? और प्रभावित किसानों को सर्वे के आधार पर शीघ्र उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए। भाजपा सरकार सदैव किसानों के साथ खड़ी है। ? किसान है तो देश है! ?