मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 29-10-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम रूअर मुडरी मुसाहरी

अतिवृष्टि से धान की फसल को हुए भारी नुकसान का जायज़ा लेने किसानों के बीच

विधानसभा भितरवार #ग्राम_रूअर_मुडरी_मुसाहरी में अतिवृष्टि से धान की फसल को हुए भारी नुकसान का जायज़ा लेने किसानों के बीच पहुँचकर फसलों का निरीक्षण किया एवं किसानों से विस्तृत चर्चा कर उनकी समस्याएँ सुनीं तथा तत्काल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री Dr Mohan Yadav जी, केंद्रीय मंत्री श्रीमंत Jyotiraditya M Scindia जी, प्रभारी मंत्री श्री Tulsi Silawat जी एवं जिलाधीश महोदय से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि—निष्पक्ष सर्वे टीम गठित कर प्रभावित किसानों को सर्वे के आधार पर शीघ्र उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए। इस अवसर पर श्री नरेन्द्र रावत जी (भितरवार मण्डल अध्यक्ष), श्री रामेश्वर रावत जी (लखेश्वरी मण्डल अध्यक्ष), श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री विजय सिंह यादव जी, श्री माधौ कुशवाह जी, श्री अरविंद रावत जी सरपंच , श्री लव जाट जी, श्री अमरपाल रावत जी, श्री अमर सिंह जाटव जी, श्री राघवेन्द्र रावत जी, श्री हेमंत बाथम जी, श्री बॉबी रावत जी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एव किसान भाई सम्मलित रहे। #भाजपा_सरकार_सदैव_किसानों_के_साथ_खड़ी_है।