परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा #श्री_रामेश्वर_रावत_जी को विधानसभा भितरवार #लखेश्वरी_मंडल से नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर विधानसभा भितरवार क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ एक दूसरे को मिटाई खिलाकर शुभकामनाएँ दी । संगठन सशक्त हो, कार्यकर्ता एकजुट रहें — यही हमारी शक्ति है।