परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार #ग्राम_आरोन में श्री दलवीर आदिवासी जी की माताजी एवं श्री बादाम आदिवासी जी के पिताजी एवं जितेंद्र शाक्य जी के पिताजी के निधन की सूचना मिलने पर उनके निवास पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त की। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें।