परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार #ग्राम_नयागांव में श्री खैमा बाथम जी के सुपुत्र स्व. राजू बाथम जी के सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन की सूचना मिलने पर उनके निवास पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की एवं संवल योजना अंतर्गत ₹4,00,000 का स्वीकृत पत्र प्रदान किया एवं विधायक निधि से ₹10,000 की आर्थिक सहायता राशि दी साथ ही श्री मुन्ना बाथम जी की पत्नी के निधन पर भी उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर विधायक निधि से ₹5,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें