मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 21-10-2025
  • स्थान: भितरवार नगर

GST बचत उत्सव जागरूकता अभियान के अंतर्गत व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर व्यापारी बंधुओं एवं ग्राहकों से संवाद किया

भितरवार नगर में GST बचत उत्सव जागरूकता अभियान के अंतर्गत व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर व्यापारी बंधुओं एवं ग्राहकों से संवाद किया इस अवसर पर सभी को GST बचत की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। गर्व से कहो, यह स्वदेशी है — हर दुकान पर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का संकल्प लेंने एवं नई GST दरों से ग्राहकों को लाभ पहुंचाते हुए उन्हें जागरूक और प्रोत्साहित किया। व्यापारी बंधुओं एवं ग्राहकों ने इस पहल के लिए केंद्र सरकार व माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के प्रति आभार व्यक्त किया।