परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम रानीघाटी में पारंपरिक आस्था और श्रद्धा के साथ गोवर्धन पूजा एवं गौ माता पूजन में सहभागिता कर गौ माता एवं गोवर्धन भगवान का पूजन विधि-विधानपूर्वक कर समस्त जनमानस के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। “गोवर्धन पूजा केवल परंपरा नहीं, यह हमारी संस्कृति की आत्मा है।