मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 19-10-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम मोहना.

स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ

—विधानसभा भितरवार ग्राम मोहना. स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ स्वदेशी ही सशक्त भारत का आधार है” — इसी मंत्र के साथ दिनांक 17/10/2025 को विधानसभा भितरवार ग्राम मोहना में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान विधानसभा सम्मेलन का भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पितृ पुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुआ। स्वागत-अभिनंदन के पश्चात कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर की राह पर आगे बढ़ रहा है। हर घर में स्वदेशी अपनाकर हम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सकते हैं। उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्वदेशी उत्पाद अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु संकल्प व शपथ दिलाई इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक श्री निगम तोमर जी (मंडल महामंत्री) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप —श्री प्रेम सिंह राजपूत जी (जिला अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण), श्री सतेंद्र धाकड़ जी (मंडल अध्यक्ष),श्री केशव बघेल जी (कार्यक्रम संयोजक),श्री जितेन्द्र रावत जी (सह संयोजक),श्री अमिताभ सिंह हरसी जी, श्री दिलीप रावत जी (जनपद अध्यक्ष), श्री कप्तान सिंह सहसारी जी,श्री अजय सिंघल जी (व्यापारिक प्रकोष्ठ),श्री नितिन नीखरा जी,श्री अमरदीप औलख जी, श्री राजू खटीक जी (जिला पंचायत सदस्य),श्री योगेन्द्र कुशवाह जी,श्री रविंद्र मिश्रा जी,श्री सतीश मघैया जी,श्री शिव सिंह गुर्जर जी एवं विधानसभा भितरवार क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।