परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम करहिया सर्किट हाउस पर श्री भूपेंद्र रावत जी (सहवई) का भाजपा विधायक एवं जनसेवक श्री मोहन उल्फत सिंह राठौर जी जन्मदिन मनाया श्री राठौर जी ने केक काटकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके दीर्घायु, स्वस्थ एवं सफल जीवन की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों ने भी भूपेंद्र रावत जी को शुभकामनाएँ देते हुए खुशियाँ साझा कीं।