परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम करहिया सर्किट हाउस पर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों से भेंट कर करहिया क्षेत्र की प्रमुख समस्याएँ एवं विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली एवं सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए । भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। “जनता की सुविधा और क्षेत्र का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से होगा।” इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।