परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम करहिया प्रवास के दौरान प्रातः करहिया प्रजापति मोहल्ला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के #स्वदेशी_अपनाओ_आत्मनिर्भर_बनो के संदेश को आगे बढ़ाते हुए श्री कम्पोटर प्रजापति जी के निवास पर पहुंचकर मिट्टी के दीपक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं स्वयं भी दीपक बनाए एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात कर तत्काल निराकरण को कहा। दीपावली जैसे पावन पर्व पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाना न केवल हमारी संस्कृति के प्रति सम्मान है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाता है। आओ, इस दीपावली स्वदेशी समान से अपने घर-आँगन को रोशन करें — यही सच्ची देशभक्ति है। इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।