मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 12-10-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम खुर्दपार

वनिर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मलित हुआ

विधानसभा भितरवार ग्राम खुर्दपार में नवनिर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मलित हुआ एवं लोकार्पण कार्यक्रम के उपरांत गुरुद्वारा पर आयोजित मेले में सम्मिलित हुआ जहाँ शिख समाज द्वारा साफा एवं श्रीफल भेंट कर ससम्मान स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी, मंडल अध्यक्ष श्री कुलवंत बाजवा जी, जनपद अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण जाटव जी एवंसिख समाज के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित हुए।