परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100वीं संघ शताब्दी वर्ष अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड भितरवार में पद संचलन संपन्न हुआ संघ शताब्दी की इस विशाल यात्रा में माँ भारती की सेवा, सुरक्षा और संवेदना के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर देने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)के सभी साधकों को नमन ??