परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम । भितरवार प्रवास के दौरान वार्ड क्रमांक 4 में प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के #स्वदेशी_अपनाओ_आत्मनिर्भर_बनो के संदेश को आगे बढ़ाते हुए श्री पातीराम प्रजापति जी के निवास पर पहुंचकर मिट्टी के दीपक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं स्वयं भी दीपक बनाए दीपावली जैसे पावन पर्व पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाना न केवल हमारी संस्कृति के प्रति सम्मान है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाता है। आओ, इस दीपावली स्वदेशी समान से अपने घर-आँगन को रोशन करें — यही सच्ची देशभक्ति है। इस अवसर पर श्री नरेंद्र रावत जी (मंडल अध्यक्ष), श्री उदयभान सिंह रावत जी, डॉ. श्री जितेन्द्र रावत जी, श्री रामेश्वर रावत जी, श्री रमेश प्रजापति जी, श्री अरुण राजावत जी, श्री प्रेमनारायण रावत जी, श्री रामू गुर्जर जी, श्री लौटन रावत जी, श्री नरेश अग्रवाल जी, श्री विष्णु प्रजापति जी, श्री आयुष पालीवाल जी, श्री संजय चौरसिया जी एवं श्री गणेश खटीक जी