मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 10-10-2025
  • स्थान: भितरवार

गौशाला पहुँचकर वहां की व्यवस्थाओं एवं समस्याओं का अवलोकन किया गौमाताओं की सेवा और संरक्षण को सर्वोपरि मानते हुए, गौशाला में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु

भितरवार में रात्रि प्रवास के दौरान प्रातः गौशाला पहुँचकर वहां की व्यवस्थाओं एवं समस्याओं का अवलोकन किया गौमाताओं की सेवा और संरक्षण को सर्वोपरि मानते हुए, गौशाला में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर श्री नरेंद्र रावत जी (मंडल अध्यक्ष), श्री उदयभान सिंह रावत जी, डॉ. श्री जितेन्द्र रावत जी, श्री रामेश्वर रावत जी, श्री रमेश प्रजापति जी, श्री अरुण राजावत जी, श्री प्रेमनारायण रावत जी, श्री रामू गुर्जर जी, श्री लौटन रावत जी, श्री नरेश अग्रवाल जी, श्री आयुष पालीवाल जी, श्री संजय चौरसिया जी एवं श्री गणेश खटीक जी सम्मलित रहें।