मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 09-10-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम आदमपुर

आदमपुर में प्रवेश द्वार एवं चौपाल का फीता काटकर लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ

विधानसभा भितरवार ग्राम आदमपुर में प्रवेश द्वार एवं चौपाल का फीता काटकर लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। ग्रामीण का विकास ही हमारे क्षेत्र की प्रगति की असली पहचान है। शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है एवं ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री नरेंद्र रावत जी, जनपद अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण जाटव जी, सरपंच श्री3लाली राजबहादुर रावत जी, श्री उदयभान सिंह रावत जी,श्री रामेश्वर रावत जी, श्री आशीष यादव जी,श्री मुकेश भार्गव जी, श्री माधो कुशवाह जी, श्री अमर सिंह रावत जी, श्री राजेंद्र सिंह रावत जी,श्री सोनू संधू जी, श्री कुबेर रावत जी, श्री दीनदयाल सिंह रावत जी, श्री अमर सिंह जाटव जी, श्री हेमंत बाथम जी, श्री बॉबी रावत जी, श्री कालू रावत जी सहित भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।