मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 09-10-2025
  • स्थान: क्लर्क होटल, ग्वालियर

विश्व मानक दिवस के अंतर्गत स्टेक होल्डर्स कॉन्क्लेव द्वारा आयोजित मानक महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित

क्लर्क होटल, ग्वालियर में विश्व मानक दिवस के अंतर्गत स्टेक होल्डर्स कॉन्क्लेव द्वारा आयोजित मानक महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गुणवत्ता, पारदर्शिता और विकास में मानकों की भूमिका पर सारगर्भित पर विचार व्यक्त किए। मानक केवल नियम नहीं, बल्कि देश की प्रगति और विश्वसनीयता की नींव हैं। जब हर क्षेत्र में गुणवत्ता सुनिश्चित होगी, तभी ‘विकसित भारत’ का सपना साकार होगा। इस अवसर पर श्री अशोक चौधरी जी, श्री नवीन परांडे जी, श्री विक्रांत जी (डायरेक्टर), श्री सचिन जी (संचालक) तथा श्री संजय चंद्रा जी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए भारतीय मानक ब्यूरो की सराहना की।