मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 15-12-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम चीनौर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सहभागिता कर विद्यार्थियों की प्रतिभा से रूबरू होने का अवसर मिला

शिक्षा, संस्कार और प्रतिभा का उत्सव — वार्षिक उत्सव चीनौर । विधानसभा भितरवार ग्राम चीनौर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सहभागिता कर विद्यार्थियों की प्रतिभा से रूबरू होने का अवसर मिला एवं सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, इसके पश्चात मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देखीं, मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु अपने विचार साझा किए। बच्चों की प्रतिभा, शिक्षकों की लगन और विद्यालय का अनुशासन देखकर मन प्रफुल्लित हुआ। यह कार्यक्रम न केवल शिक्षा बल्कि संस्कार, आत्मविश्वास और सृजनशीलता का सुंदर संगम रहा। इस अवसर पर श्री बेताल कुशवाह जी (युवा मोर्चाजिला अध्यक्ष),श्री रविंद्र शास्त्री जी, श्री गजराज सिंह कुशवाह जी, श्री अरुण गुप्ता जी, श्री सचिन शर्मा जी, श्री सुमित तोमर जी एवं श्री मदन कुशवाह जी एवं प्राचार्य महोदय, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, छात्र-छात्राएँ तथा की गरिमामयी उपस्थिति रही। नव पीढ़ी की प्रतिभा ही राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य है