मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 15-12-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम चरखा

चरखा से नहर की पुलिया तक मार्ग निर्माण ₹137.25 लाख की लागत से बनने वाले मार्ग निर्माण अवसर पर भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया

विधानसभा भितरवार ग्राम चरखा में चरखा से नहर की पुलिया तक मार्ग निर्माण ₹137.25 लाख की लागत से बनने वाले मार्ग निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया सड़क मार्ग निर्माण से क्षेत्र में आवागमन सुगम होने के साथ विकास को नई गति मिलेगी। इस अवसर पर भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सड़क एवं अधोसंरचना को मजबूत करना प्राथमिकता है। जनहित के कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में PWD विभाग के SDO श्री जी की उपस्थिति भी रही। इस अवसर पर श्री कल्याण श्रोती जी,श्री रामेश्वर रावत जी (मंडल अध्यक्ष),श्री भीकम सिंह जाट जी,श्री उदयभान सिंह रावत जी,श्री ढकेली जनक सिंह तोमर जी (सरपंच),श्री कमल सिंह जाटव जी (जनपद सदस्य),श्री रामऔतार सिंह पवैया जी (सरपंच),श्रीमती सीमा यादव जी (महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष),श्री भगवान सिंह तोमर जी,श्री परशुराम पवैया जी,श्री विजय सिंह बौद्ध जी,श्री अरुण राजावत जी,श्री प्रेमनारायण रावत जी,श्री लौटन रावत जी,श्री माधो कुशवाह जी,श्री कालू रावत जी,श्री बॉबी रावत जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।