परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
सरकार व समाज की भागीदारी के साथ उत्साह से हुए शस्त्र पूजन कार्यक्रम; भारतीय संस्कृति में विजयादशमी महापर्व का विशेष महत्व : तोमर,विस अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में विजयदशमी पर वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच डीआरपी लाइन में हुआ शस्त्र पूजन, संभागायुक्त, आईजी, डीआईजी, कलेक्टर व एसएसपी ने भी यज्ञ में आहुतियाँ देकर किया शस्त्र-पूजन...पूरी खबर की लिंक कमेंट्स बॉक्स में?