परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
एक बूंद रक्त अनेक जीवन सुरक्षित” सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत.. विधानसभा भितरवार ग्राम मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ एवं रक्तदान शिविर में भाग लेने वालो को मानवता की सेवा में अपना योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री सत्येन्द्र धाकड़ जी (मंडल अध्यक्ष), श्री निगम तोमर जी(मंडल महामंत्री),श्री मुन्ना सिंह तोमर जी, श्री संदीप सक्सेना जी (विधायक प्रतिनिधि), श्री परमानंद मिश्रा जी (विधायक प्रतिनिधि), श्री लालबाबु खान जी (पार्षद), श्री कमल खत्री जी (पार्षद), श्री वीरेंद्र रावत जी (पार्षद), श्री अंकित चौबे जी (पार्षद), श्री जितेन्द्र जाटव जी (पार्षद), श्री प्रीतम धाकड़ जी, श्री धर्मेंद्र तोमर जी, श्री बाले शिवहरे जी एवं श्री संतोष मिश्रा जी सहित चिकित्सक सम्मलित रहें।