परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे #सेवा_ही_संगठन_संकल्प के अंतर्गत #स्वस्थ_नारी_सशक्त_परिवार_अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ इस अवसर पर नई X-Ray मशीन का पूजन कर शुभारंभ किया साथ ही हॉस्पिटल का निरीक्षण कर पलंग, चादर एवं तकियों की व्यवस्था सुनिश्चित की एवं विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं के स्वास्थ्य, परिवार की सशक्त भूमिका और प्रधानमंत्री माननीय श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया साथ ही कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री सत्येन्द्र धाकड़ जी (मंडल अध्यक्ष), श्री निगम तोमर जी (मंडल महामंत्री),श्री मुन्ना सिंह तोमर जी, श्री संदीप सक्सेना जी (विधायक प्रतिनिधि), श्री परमानंद मिश्रा जी (विधायक प्रतिनिधि), श्री लालबाबु खान जी (पार्षद), श्री कमल खत्री जी (पार्षद), श्री वीरेंद्र रावत जी (पार्षद), श्री अंकित चौबे जी (पार्षद), श्री जितेन्द्र जाटव जी (पार्षद), श्री प्रीतम धाकड़ जी, श्री धर्मेंद्र तोमर जी, श्री बाले शिवहरे जी, श्री संतोष मिश्रा जी सम्मिलित हुए। साथ ही प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से — CMHO श्री सचिन श्रीवास्तव जी, SDM श्रीमती वंदना जैन जी, CBMO डॉ. साकेत सक्सेना जी, CMO डॉ. शियाशरण यादव जी, CHC प्रभारी श्री सतीश जाटव जी एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे