चतुर सिंह गुर्जर जी के निजनिवास पर सौजन्य भेंट की
विधानसभा भितरवार ग्राम चीनौर में श्री चतुर सिंह गुर्जर जी के निजनिवास पर सौजन्य भेंट की साथ ही भितरवार माँ पीताम्बरा रिसॉर्ट में श्री राजेंद्र वर्मा जी की सुपुत्री के सगाई समारोह में सम्मिलित होकर शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।