मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 28-09-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम बरई

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यशाला में सम्मिलित

विधानसभा भितरवार ग्राम बरई में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यशाला में सम्मिलित होकर आत्मनिर्भरता के प्रति अपने विचार साझा किए एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत निर्माण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री चंचल राठौड़ जी (मंडल अध्यक्ष), श्री दिलीप रावत जी (जनपद अध्यक्ष), श्री रामप्रकाश चौरसिया जी (जनपद सदस्य), श्री अरुण रावत जी (जनपद सदस्य),श्री सुभाष गोयल जी (अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष), श्री दीपक कौरव जी (मंडल महामंत्री) एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन सम्मलित रहें।