परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
ग्राम छिमक में श्री दीपक आदिवासी पुत्र श्री बादाम आदिवासी, सिरोल 05–नंबर दफाई द्वारा नवीन दुकान का फीता काटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री प्रेमनारायण आदिवासी जी, श्री महेश आदिवासी जी, श्री मनोज आदिवासी जी, श्री राजमन आदिवासी जी सहित अनेक लोग सम्मिलित हुए। दीपक जी को इस नए प्रयास के लिए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ।