परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
दतिया में पुर्व मंत्री श्रीमती Imarti Devi जी के परिवाररिक आशीर्वाद समारोह में सम्मलित होकर वर-वधू को नव-दाम्पत्य जीवन की मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं। इस शुभ अवसर पर परिजनों और गणमान्य अतिथियों से आत्मीय भेंट की। इस मंगलमय उत्सव का साक्षी बनकर हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई। हनुमान जी महाराज से प्रार्थना है कि नव-युगल का जीवन सदैव मंगलमय रहे।