मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 25-09-2025
  • स्थान: ग्वालियर

रबी फसल उर्वरक वितरण हेतु कार्य योजना की बैठक में सम्मलित

रबी फसल उर्वरक वितरण हेतु कार्य योजना की बैठक में सम्मलित हुआ एवं रबी फसल उर्वरक वितरण हेतु कार्य योजना की बैठक में विषयों पर चर्चा- 1- खरीफ की फसल के लिए डिमांड किस हिसाब से मांगते हैं। 2- छोटा कृषक फसल बैचकर ही खाद्य खरीद कर रख सकता है पहले नहीं खरीद सकता। इसलिए उसे आवश्यकता पर खाद उपलब्ध कराया जाए। 3- खाद्य की उपलब्धता क्या है और किस प्रकार मांग पूरी करेंगे हैं तय करें । 4- खरीफ की फसल के हिसाब से अब पुनः रबी की फसल के लिए मांग पूरी करने की योजना बनाए । 5- आधार कार्ड , खसरा खतौनी से खाद्य वितरण किया जाए। 6- खाद्य का समिति को 70 प्रतिशत और प्राइवेट को 30 प्रतिशत खाद्य दिया जाता है प्राइवेट दुकानों से वितरण व्यवस्था पर दुकान के बाहर स्टॉक संबंधी बोर्ड लगाया जाए और सोसाइटियों से वितरण की व्यवस्था को प्राइवेट पर भी लागू किया जाए 7- स्टॉक अभी है तो बड़ा किसान को अभी देने की व्यवस्था करें 10- सोसाइटी सचिव सहित 5 टीम भी टोकन और वितरण हेतु गठित हो। 11- जो व्यवस्था भितरवार में हो रही वो व्यवस्था लक्ष्मीगंज , पुतलीघर एवं अन्य गोदाम पर भी होना चाहिए। 12- बैंक से आज डिमांड आई तो जनप्रतिनिधि को तत्काल अवगत कराया जाय कि किस सोसाइटी को कितना खाद्य दे रहे है 19- कितने किसान 15 से 20 बीघा से ऊपर है उनको खाद की अधिक मात्रा देना निश्चित करें । 20- खाद वितरण टोकन पर सील लगाए और उसपर हस्ताक्षर हो और कौन टोकन वितरित करेगा सुनिश्चित करें 21 किसान सोसाइटी सेक्रेटरी को एडवांस में राशि ना दें प्रशासन खाद की व्यवस्था बिना एडवांस कर रहा है