परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
नवरात्रि एवं बचत के महापर्व पर नई सौगात । घटी GST–मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार #NextGenGST बचत उत्सव के अंतर्गत ग्वालियर स्थित Advance ऑटो शो-रूम पर ashok Leyland एवं bajaj के GST लाभार्थियों से संवाद किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी द्वारा प्रदत्त विशेष छूट का लाभ आज लाभार्थियों तक पहुँचाया गया। इस अवसर पर गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया एवं नई गाड़ियों की चाबियाँ, माला व मिठाई देकर बधाई दी गई एवं 05 नई गाड़ियों की ग्राहकों को सौगात दी। साथ ही स्क्रैच कार्ड ऑफ़र्स भी प्रदान किए एवं नवरात्रि व बचत के महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। भारतीय जनता पार्टी सदैव गरीब, आदिवासी, किसान एवं आम जन के जीवन को समृद्ध बनाने हेतु कृतसंकल्पित है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दी गई ‘नेक्स्ट जेन GST’ की सौगात आज व्यापारी और आमजन दोनों के लिए वरदान साबित हो रही है।कर दरों में कमी से उपभोक्ताओं को वस्तुएँ पहले से कम मूल्य पर उपलब्ध हो रही हैं, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है लोगों के चेहरों पर झलकती खुशी और मुस्कान बता रही थी कि माननीय प्रधानमंत्री जी का यह निर्णय केवल टैक्स सुधार नहीं बल्कि बचत क्रांति है