परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम पनिहार में आयोजित भाजपा सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की जनहितैषी योजनाओं और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के सशक्त नेतृत्व से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़कर 70 से अधिक युवाओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता लेने वाले सभी साथियों का फूलमालाओं एवं पट्टिकाओं से गर्मजोशीपूर्वक स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाना हम सबका कर्तव्य है।भाजपा ही वह पार्टी है, जो सेवा, संगठन और समर्पण की सच्ची पहचान है। कार्यक्रम के आयोजक श्री गुल्ली रावत जी, श्री जितेन्द्र सिंह यादव जी (पूर्व जनपद उपाध्यक्ष) एवं श्री सत्येन्द्र यादव जी द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन श्री शैलेन्द्र गुर्जर जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री चंचल राठौड़ जी (मंडल अध्यक्ष),श्री सुभाष गोयल जी (अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष),श्री अरुण रावत जी(जनपद सदस्य),श्री नरेश रावत जी (विधायक प्रतिनिधि),श्री देवी सिंह कौरव जी, श्री अमर सिंह कौरव जी, श्री कुबेर रावत जी, श्री रामकुमार दुबोलिया जी,श्री रुस्तम सिंह गुर्जर जी, श्री राजेंद्र सिंह सोलंकी जी, श्री पदम सिंह यादव जी, श्री अमीर जौहरी जी, श्री अनिल रावत जी, श्री कृष्णा आदिवासी जी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं अनेक गणमान्यजन। ? भारतीय जनता पार्टी ही सेवा, संगठन और समर्पण का सशक्त प्रतीक है।