परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम आतरी में श्री लखन विश्वकर्मा जी के पिताजी , श्री नरेश विश्वकर्मा जी के पिताजी , श्री सुरेश जाटव जी के पिताजी ,श्री बंटी बाथम जी की माताजी, श्री किलोला कुशवाह जी की पुत्रवधु, श्री भतु सेन जी के सुपुत्र के निधन की सूचना मिलने पर उनके निजनिवास पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवारजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।