मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 20-09-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम बन्हेरी

श्री भूपेंद्र कुशवाह जी सुपुत्र स्व.श्री सूरज कुशवाह जी के निधन पर उनके निवास पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत. विधानसभा भितरवार ग्राम बन्हेरी में श्री भूपेंद्र कुशवाह जी सुपुत्र स्व.श्री सूरज कुशवाह जी के निधन पर उनके निवास पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं उनकी माताजी श्रीमती गीता कुशवाह जी को विधायक स्वेच्छानुदान निधि से 10000 रूपए की राशि लेटर द्वारा प्रदान की एवं श्री रामाधार चतुर्वेदी जी के भाई के निधन की सूचना मिलने पर उनके निजनिवास पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति प्रदान करें। ॐ शांति!